समाचारअखबारों के ब्यूरो चीफ ने की जिलाधिकारी से मुलाकात-MIRZAPUR

अखबारों के ब्यूरो चीफ ने की जिलाधिकारी से मुलाकात-MIRZAPUR

मिर्जापुर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल के मिर्जापुर में आने के बाद से ही एक बड़ी जिम्मेदारी सकुशल संपन्न करा लिए जाने के बाद जनपद नए जिलाधिकारी की प्रतिभा और उनके विवेक की सराहना करते नजर आ रहा हैं ।उसी क्रम में पत्रकारों ने भी आज जिलाधिकारी से मिर्जापुर के गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने और परीक्षा की घड़ी में सकुशल पास हो जाने को लेकर मुलाकात की। भारत एकता टाइम्स मिर्जापुर के ब्यूरो चीफ विरेंद्र गुप्ता के साथ भी कई पत्रकारों ने आज जिलाधिकारी से मिलकर शासन-प्रशासन के इस मुहिम में अखबारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद और उसके तुरंत बाद बारावफात सकुशल संपन्न होने पर सभी जिम्मेदार तंत्र की सराहना की। बताया गया है कि जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल को आए कुछ ही दिन हुआ था कि राम मंदिर अयोध्या मसले पर आए निर्णय के बाद तुरंत अपनी टीम के साथ सामंजस्यता स्थापित करते हुए आते ही जनपद की पहचान गंगा जमुनी तहजीब मैं कहीं से आंच नहीं आने दिया ।जनपद के संभ्रांत लोग इसको बेहतर व कुशल नेतृत्व का ही परिणाम मानते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं