मोदी सरकार ने देशहित में एक हजार और ५०० के नोट बंद करने के उपरांत सारे देश की आँखे बैंको पर हो गयी है बैंक में रुपये का लेनदेन करने के लिए लोगो का लाइन में आगे घूस जाने से विवाद होने का मामला ज्यादा देखने को मिल रहा है |लेकिन मिर्ज़ापुर में देना बैंक के मेनेजर ने अपना आपा तब खोया जब उनसे किसी ने कहा की कमीशन लेकर रुपई बदले जा रहे है ,इस पर एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर के ऊपर मेनेजर न सिर्फ सड़क पर आकर नौकरी से हटाने की फोटोग्राफर को धमकी दे डाली बल्कि, अपने पद व गरिमा के विपरीत सड़क पर चिल्लाने से पब्लिक भी हतप्रद रह गयी |ग्राहकों ने भी मेनेजर से सड़क पर रुपई की बात करते दिखे |सर्वविदित है की इस वक्त ग्राहकों को और बैंक को संयम से काम लेने की जरूरत बताई जा रही है | मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के डंकीनगंज चौबेटोल स्थित देना बैंक का है
अखबार के फोटोग्राफर को मेनेजर ने दिया धमकी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5