*कोविड-19 संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 142 वें दिन दिनांक 13.08.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक की कार्यवाही का विवऱण—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 142 वें दिन दिनांक 13.08.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए अबतक 149 वाहनों का चालान किया गया है। इस प्रकार दिनांक 25.03.2020 से अबतक कुल 359 अभियोग पंजीकृत कर 903 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 908 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया, 30032 वाहनों का चालान तथा ₹ 1745250/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है । झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
अगर आपको कुछ सहायता चाहिए तो 102 ,108 और 112 पर फोन करिए मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5