मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने ऐसे लोगो को चेतावनी दिया है,जो लोग अपने शस्त्र को लहराते हुए या उसके साथ फोटो करवाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करते पाए जाए गए तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उंनका लाइसेन्स निरस्त किया जायेगा | और साथ ही साथ संगत धाराओ में मुकदमा कायम कर के कार्यवाही की जायेगी | आर्म्स अपने सुरक्छा के लिए दिया जाता है न की प्रदर्शन करने के लिए | नौशिखिए कई बार ऐसी फोटोग्राफीय करते देखे जाते है जिस पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है |
अगर आप अपने वेपन्स के साथ फोटो खिंचवाते पाए गए तो होगी कार्यवाही–MIRZAPUR POLICE
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5