समाचारअगर निम्लिखित कार्यो में लापरवाही पाई जायेगी तो ठीक नहीं होगा-कलानिधि नैथानी

अगर निम्लिखित कार्यो में लापरवाही पाई जायेगी तो ठीक नहीं होगा-कलानिधि नैथानी

मिर्जापुर पुलिस- मासिक अपराध गोष्ठि

आज दिनाक 17.04.2017 को पुलिस लाइन मनोरंजन गृह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 
कलानिधि नैथानी की द्वारा जनपद के समस्त थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठि आयोजित की गई। इस मीटिंग में निम्नलिखित बिन्दुओं पर थानाप्रभारी व शाखाप्रभारीओं को निर्देशित किया गया ।

1-अवैध खनन,परिवहन पर तत्काल रोक लगायी जाये तथा प्रभावी कार्यवाही करे।

2- न्यायालय के आदेशो का कड़ाई से अनुपालन किया जाये तथा समय से वारण्ट, सम्मन का तामिला करे।

3-जीआरपी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि चोरो,पॉकेटमारों अपराधियो पर पैनी नजर रखी जाए, अपराधियो को चिन्हित कर फोटोग्राफ रेलवे स्टेशन पर चस्पा किया जाये।

4-शासन के निर्देशों के अनुसार शराब की दुकानों को स्थापित करवाया जाये, विवादित स्थल को चिन्हित कर लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही करें जिससे विवाद न हो।

5. अवैध,डग्गामार ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये । तीन सवारी, स्टइलिस नंबर प्लेट ,प्रेशर हार्न वाली दो पहिया वाहनो का अधिक से अधिक चालान व सीज किया जाये ।  

6- समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष, बीट इन्चार्ज एवं बीट आरक्षी मादक पदार्थों,अवैध शराब बनाने वाले तथा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

7-अवैध शराब बनाने तथा बेचने वालो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा धारा 272 भादवि की कार्यवाही करें।मादक पदार्थों की धरपकड़ तेजी लाई जाये और इन पर पूरी तरह से रोक लगायी जाये।

8-टोल एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए रात में हाइवे पर चलने वाले संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही क्षम्य नही होग

9-लूट की घटनाओ में जेल से बाहर आये अपराधियो पर सतर्क दृष्टी रखें।

10-नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगार्इ जाये इसके लिये प्रभावी गस्त की जाये एवं ऐसे अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नही हुआ है उनका अनावरण करके माल की बरामदगी की जाये।

11-ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें।

12.यूपी 100 द्वारा जुआ,मादक पदार्थों पर रोकथाम लगायी जाये तथा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करे जिससे कोई बड़ी घटना घटित न होने पाये ।

13.थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों को तस्दीक कर इन पर पैनी नजर रखी जाए, इनकी गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें।
14. ज्यादा दिन से लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराये।गैगेस्टर वाले मामलो में शीघ्रता से कार्यवाही करे तथा जेल से बाहर आने वाले अपराधियो पर निरन्तर नजर रखें।

समस्त थाना प्रभारीयों के कार्यो की समीक्षा की गयी मिली कमियों को दुरुस्त करने तथा कार्यो में पारदर्शिता लाने हेतु निर्देशित किया।थानों पर साफसफाई कराने, आगन्तुको के लिए पानी के घड़े की व्यवस्था औरआने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाये उनकी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त थाना प्रभारी,खनन अधिकारी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, आबकारी अधिकारी,सीएफओ,एआरओ,जीआरपी प्रभारी,प्रतिसार निरीक्षक,वाचक पुलिस अधीक्षक एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।

 

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं