समाचारनगर होगा आवारा पशुओ से मुक्त- विधायक पं रत्नाकर मिश्र

नगर होगा आवारा पशुओ से मुक्त- विधायक पं रत्नाकर मिश्र

: तहसील सदर मीरजापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र,जिलाधिकारी महोदय,पुलिक्षक महोदय,ई.ओ.नगर पालिका महोदय द्वारा नगर में घूम रहे छुट्टे सांड व गाय के आतंक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि अगले दो दिनों के बाद नगर पालिका की टीम द्वारा इन्हें पकड़कर नगर से बाहर अन्यत्र किसी आश्रम अथवा गौशाला में छोड़ दिया जाएगा .|इस निर्णय से जहा नगरवासी राहत महसूस कर रहे है वहीे ईओ नगरपालिका विनय तिवारी ने भी इस काम को चुनौती के रूप में लेते हुए कहा की अब नगर में छूटा जानवरो के लिए जगह नहीं होगा |कुछ लोगो ने मांग किया की इसी अभियान में आवारा कुत्तो को भी रखा जाय क्योकी आए दिन इन कुत्तो के द्वारा राहगीरों को निशाना बनाया जाता है और उन्हें जान का खतरा बना रहता है साथ में रेबीज होने का भी दर बना रहता है |इस वक्त सारा नगर इन आवारा कुत्ते से और अन्य पशुओ से परेशान नजर आ रहा है |
:

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं