
मिर्जापुर अग्निपथ योजना भर्ती मामले को लेकर आज मिर्जापुर में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए बताया गया है कि मंडलायुक्त कार्यालय के पास पथराव की घटना घटित हुई उसके बाद एक सरकारी बस को भी क्षति पहुंचाए जाने की बात कही जा रही है ।
तत्काल पुलिस के पहुंचने से प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक स्टेशन की तरफ से प्रदर्शनकारियों का झुंड एकाएक पहुंचा थोड़ी देर पथराव करने के बाद एक सरकारी बस को हल्का क्षति पहुंचाई गई उसके बाद बस पर बैठे यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को आगे की ओर रवाना करा दिया। फिलहाल तत्काल पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हो गया है आवागमन यातायात सुचारू रूप से जारी है ।
पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के झुंड में से कुछ को हिरासत में भी लिए जाने की बात कही जा रही है।