समाचारअति प्राचीन योग की संस्कृति आज सर्वाधिक लोकप्रिय- विंध्याचल मंडल कमिश्नर

अति प्राचीन योग की संस्कृति आज सर्वाधिक लोकप्रिय- विंध्याचल मंडल कमिश्नर

9453821310-मिर्जापुर सिटी ब्लाक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुरली मनोहर के साथ सैकड़ों की संख्या में जनपद के सम्मानित संभ्रांत वर्ग के साथ-साथ सिटी ब्लाक का समूचा स्टाफ योग करने को आतुर दिखाई दिया। पूरे मनोयोग से इस योग दिवस की तैयारी चल रही थी। जिसके परिणाम स्वरुप आज 21/6 /2018 प्रातः काल 6:30 बजे से योगा कार्यक्रम शुरू हुआ । योग के दौरान बीच-बीच में हास्य योग भी कराए जाने से पूरे हॉल का माहौल तनावमुक्त देखा गया । इस परिसर में हर स्तर के कर्मचारीयों का एक साथ बैठकर मंडल के सर्वोच्च अधिकारी के साथ उनके सानिध्य में योग करने के मौके को भी लोग एक संयोग के रूप में ही देख रहे हैं। इस बेहतर संयोग को लोग प्रतिदिन निरंतर योग करके याद रखना चाहते हैं । योग के बारे में उसके लाभ के बारे में कमिश्नर मुरलीमनोहर ने बताया कि आज के परिवेश में हमारी भारतीय संस्कृति की अति प्राचीन योग की संस्कृति आज सर्वाधिक लोकप्रिय हो गई है। साथ ही साथ इसकी महत्ता अब लोग मानने लगे हैं और इसके लाभ लोगों को मिलने
लगे है ।शासन की मंशा के अनुरूप आज के दिवस को योग दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। साथ ही साथ हर व्यक्ति को अपने जीवन शैली में योग को स्थान अवश्य देना चाहिए । स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मानसिक विकृतियों को कम करने में तनाव मुक्त रहने में योग का विशेष महत्व है । इस दौरान योग गुरु तपन के द्वारा योग के बारे में अन्य जानकारियां भी दी गई। मुख्य रूप से बी. डी.ओ. कार्यक्रम संयोजक जवाहरलाल मौर्य, विक्रम पटेल ,भाजपा नेता रविंद्र मौर्या ,महेश गुप्ता, बी. डी.ओ. नीरज दुबे ,विजय कुमार मौर्य व सचिव अक्षेबर नाथ यादव ,व तमाम BJP के कार्यकर्ता व नेता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोहंदी कला के प्रधान संतोष यादव ने भी योग दिवस के इस पर्व पर जनपद वासियों को बधाई व शुभकामना दिया है। वहीं अक्षैबर नाथ सचिव ने कहा कि कमिश्नर के साथ लोगो का योग करने का संयोग सहयोग बनना भी सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण है। स्वास्थ्य लाभ योग के माध्यम से किसी से छिपा नहीं है जिसने योग का सहारा लिया वह स्वास्थ्य लाभ का आनंद ले रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं