दिनांक-19.07.2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम बैकुंठपुर में स्थित राजेश उर्फ गब्बू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय गनपत गुप्ता के कबाड़ की दुकान पर साजिद खान पुत्र सराजू खान ग्राम शाहपुर
थाना अदलहाट अपने भाई के साथ सॉकर खरीदने के लिए आया था, राजेश द्वारा साजिद खान के गांव के ऊपर टिप्पणी की गई, जिसपर दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हो गयी तथा साजिद द्वारा अपने गांव के लड़को को
बुलाकर राजेश व उसके पुत्र विजय कुमार गुप्ता के साथ मारपीट किया गया । जिसके सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते
हुए थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।