समाचारअधिकारियों के चलते योजना का बंटाधार -प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला

अधिकारियों के चलते योजना का बंटाधार -प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला

मिर्जापुर रायपुर पोख्ता के प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला ने क्षेत्र में चल रही धोबही पेयजल योजना पूरी तरीके से निष्प्रयोजन होने की बात कही है| कहा कि सरकार करोड़ों रुपया खर्च करके ग्रामीणों के लिए बेहतर जल प्रबंधन की मंशा से योजना की शुरुआत करी है लेकिन स्थानीय स्तर के अभाव शाखा के अधिकारियों के चलते योजना का बंटाधार हो गया है ।बताया गया है कि योजना अक्टूबर 2018 से शुरू की गई थी। शुरू के 2 महीने बेहतर प्रबंधन रहा ,लेकिन बाद में खराब पाइप व रखरखाव व ध्यान न दिए जाने की वजह से योजना निष्प्रयोजन साबित हो रही है। इसकी शिकायत प्रधान के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की जा चुकी है जिसमें कहा गया है कि जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो गई है ।जिससे गांव की जनता के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं