समाचारअधिवक्ता संघ ने किया उपनिबंधक कार्यालय का घेराव-MIRZAPUR

अधिवक्ता संघ ने किया उपनिबंधक कार्यालय का घेराव-MIRZAPUR

MADIHAAN-रजिस्ट्री आफिस में नेट की गड़बड़ी से बैनामा के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में नाराज अधिवक्ता संघ बुधवार को तहसील के दूसरे तल पर उपनिबंधक कार्यालय के सामने घेराव किया तथा नारेबाजी भी की।कहा कि एक सप्ताह में सुधार नही आया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।ऑनलाइन रजिस्ट्री सही नहीं हुई तो कार्यालय में ताला भी जड़ दिया जाएगा। बता दें कि दिसंबर माह से ही ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरु हो गई है।जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नेट न चलने के कारण दूर दूर से आए हुए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है।ब्रॉडबैंड सिस्टम लगा कर बैनामा कराने वाले लोगों को राहत नहीं मिल रही।कुछ जमीनों का बैनामा भी रुक जा रहा है।ऐसी स्थिति में स्टाम्प आदि का पैसा भी रुक जा रहा है।इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलिधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र उपनिबंधक को सौंपा। !उपनिबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मांगपत्र ले लिया गया है। उच्चाधिकारों के संज्ञान मे लाया जायेगा।समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास जल्द से जल्द कर लिया जायेगा।अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष समेत अखिलेश दुबे,पप्पू लाल सिंह, संजय तिवारी,प्रदीप कुमार सिंह,रमेश कुमार पाल आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं