समाचार*अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने किया श्रमदान,अपने कार्यालय पर साफ-सफाई कर दिया...

*अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने किया श्रमदान,अपने कार्यालय पर साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश



*अधिशासी अधिकारी के आदेश पर पलिका के सभी विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों ने की अपने-अपने कक्ष की सफाई*

◆ *कार्यालय में कई जगह गंदगी मिलने पर जतायी नाराजगी, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता अलसुबह ही लालडिग्गी स्थित पलिका के प्रधान कार्यालय पहुँचे।जहां अधिशासी अधिकारी ने अपने कक्ष एवं पटल की स्वयं साफ-सफाई की।अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्षों,परिषर और पटलो की साफ-सफाई स्वयं की।बता दे शासन के दिशा-निर्देश पर उत्तर-प्रदेश के सभी निकायों में संचारी रोगों के रोकथाम के लिये विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया हैं।अधिशासी अधिकारी ने पालिका में सुबह ही साफ-सफाई अभियान चलाकर इस विशेष अभियान की शुरुआत की।अधिशासी अधिकारी ने अपने कक्ष की सफाई करने के बाद सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों द्वारा की जा रही साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया।अधिशासी अधिकारी ने प्रधान कार्यालय,स्वास्थ्य विभाग,निर्माण विभाग,स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय,कर विभाग कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कई कमरों में गन्दगी देख और पत्रावलियों के सुसंगीत न होने पर अधिशासी अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों के अनुपस्थित होने अधिशासी अधिकारी ने विभागाध्यक्षों से उनका स्पस्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।प्रधान कार्यालय पर मीटिंग हाल की दशा खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की।कर निर्धारण अधिकारी को जल्द से जल्द मीटिंग हाल की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया।अवर अभियंता को मीटिंग हाल में पानी टपकने पर मरम्मत करने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर पालिका कार्यालय के सभी विभागों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।नगर के साथ पालिका कार्यालयों की साफ-सफाई अत्यंत ही जरूरी है।विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को अपने कक्षों और पटलों की सफाई के साथ पत्रावलियों को सुसंगीत करने का निर्देश दिया है।इस मौके पर कर नगर अभियंता विपिन मिश्रा,निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी,राजस्व निरीक्षक अंशुमान शुक्ला,सफाई निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं