समाचारअधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने टांड़ गांव स्थित डंप साइट का किया...

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने टांड़ गांव स्थित डंप साइट का किया निरीक्षण*



*निरीक्षण के दौरान बन्द पाया गया ट्रॉमल मशीन,कार्यदायी संस्था को प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश*

◆ *इनर्ट(धूल-मिट्टी)को लोलैंड इलाको में किया जायेगा इस्तेमाल,आरडीएफ में रूप में अलग हुये कपड़ा-पॉलीथीन इत्यादि को भेजा जायेगा सीमेंट फैक्टरी*

◆ *नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के शासन को लिखे गये पत्र और प्रयासो के कारण सुलझा मामला*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता सोमवार की सुबह मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ करनपुर चौकी स्थित टांड़ गांव डंप साइट पहुँचे।अधिशासी अधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान ट्रॉमल मशीन बन्द पाया गया।अधिशासी अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को लिगेसी वेस्ट के निस्तारण में तेजी लाने के साथ ही लिगेसी वेस्ट निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया।बता दे डंप साइट पर सालों से फेके गये लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिये लखनऊ की कार्यदायी संस्था एमजे ग्रीन्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को मिला है।बता दे नगर पालिका परिषद द्वारा टांड़ गांव में कई सालों से कूड़ा डंप किया जाता है साथ ही दीवान घाट और अखाड़ा घाट पर भी कई टन कूड़ा कई सालों से पड़ा है।पालिका द्वारा नब्बे प्रतिशत कूड़ा टांड़ गांव स्थित डंप साइट पर भेजा जाता है।डंप साइट पर सालों से पड़े लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कई सालों से दो कंपनियों के आपसी विवाद के कारण नही हो पा रहा था।इस मामले को लेकर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा कई बार शासन को पत्र भी लिखा गया।उनके प्रयासों और पहल के कारण मामला सुलझा और सी एंड डीएस जल निगम सोनभद्र द्वारा निकाले गये निविदा में लखनऊ की एमजे ग्रीन्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को मिला।कार्यदायी संस्था द्वारा इसी साल मई महीने में मशीनों का इंस्टालेशन किया गया।जून से कार्यदायी संस्था द्वारा प्रोसेसिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कई मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जाना है।कई टन लिगेसी वेस्ट दीवान घाट और अखाड़ा घाट पर भी पड़ा हुआ है।जिसे जल्द ही कार्यदायी संस्था द्वारा टांड़ गांव ले जाकर निस्तारण किया जायेगा।निरीक्षण बीके दौरान ट्रामल मशीन बन्द पाया गया है।कार्यदायी संस्था को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।निस्तारण प्रकिया में लगभग सत्तर प्रतिशत इनर्ट वेस्ट(धूल-मिट्टी) निकलती है।जो लोलैंड इलाको में भरने के काम आयेगी साथ ही आरडीएफ के रूप में अलग किये गये कपड़ा,पॉलीथिन इत्यादी को सीमेंट फैक्टरी को भेजा जायेगा।जो इसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर सकेगीं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं