समाचारअधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बावनवीर पार्क और कन्तित फूटहा में नवनिर्मित...

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बावनवीर पार्क और कन्तित फूटहा में नवनिर्मित सीढ़ियों का किया निरीक्षण



पार्क में सेल्फी पॉइन्ट बनाने के साथ ही दस दिनों के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता बुधवार की सुबह कई वार्डो के निरीक्षण के बाद पालिका के अन्य अधिकारियों के साथ बावनवीर पार्क और कन्तित फूटहा में नवनिर्मित सीढ़ियों का निरीक्षण किया।अधिशासी अधिकारी सबसे पहले बावनवीर पार्क पहुँचे।जहां अमृत योजना के तहत पार्को का सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है।अवर अभियंता सुनील मौर्या ने अधिशासी अधिकारी को जानकारी देते हुये कहा कि पार्क का अस्सी प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।बाकी का काम भी जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा।अधिशासी अधिकारी ने बावनवीर पार्क में कुएं का सुंदरीकरण उसे सेल्फ़ी पॉइन्ट बनाने के लिये निर्देश देते हुये नगर अभियंता को दस दिनों के भीतर बचे हुये कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।पार्क के पीछे वाली गेट को असामाजिक तत्वों के प्रवेश एवं आवारा जानवरों के प्रवेश को देखते हुये गेट बंद करवाने का भी निर्देश दिया।इसके बाद अधिशासी अधिकारी कन्तित फुटहा पहुँचे।जहाँ नपाध्यक्ष से कुछ महीनों पहले कन्तित फुटहा के निवासियों ने घाटो पर जाने के लिये के लिये सीढ़ियों के निर्माण की मांग की थी।नपाध्यक्ष ने उस मांग को पूरा करते हुये सीढ़ियों का निर्माण करवा भी दिया है।अधिशासी अधिकारी ने सीढ़ियों के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुये सीढियो का निरीक्षण किया और अधिकारियों सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश भी दिया।इस मौके पर नगर अभियंता विपीन मिश्रा,अवर अभियंता सुनील मौर्या,यूआईएस सुमित राज एवं सुरेन्द्र पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं