समाचारअधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर करवाया जलनिकासी,आवागमन हुआ बहाल

अधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर करवाया जलनिकासी,आवागमन हुआ बहाल



अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने भारी बारिश के बीच जलजमाव वाले इलाकों का किया दौरा*

◆ *पालिका की तैयारियां को परखने के लिये किया दौरा,जलकल अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को लो लैंड इलाकों में जलनिकासी के लिये किया निर्देशित*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने भारी बारिश के बीच नगर के कई जलजमाव वाले स्थानों पर मौके पर पहुँचकर निरीक्षण कर जलनिकासी करवाया।बता दे शनिवार की सुबह तेज बारिश के कारण नगर के कई इलाकों में जलभराव हो गया।नटवा अंडरब्रिज,पटेंगरा नाला,सुरेकापुरम कॉलोनी,रेहड़ा चुंगी के अंडरब्रिज पर हुये जलजमाव को अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके पर पहुँचकर जलनिकासी करवाया।नटवा अंडरब्रिज पर हुये जलजमाव से जहां कुछ देर के लिये आवागमन बाधित रहा।जलजमाव के कारण गाडियों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गयी।सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी अपने दल-बल के साथ मौके पर सेक्शन मशीन लगवाकर जलनिकासी करवायी।इस दौरान यातायात पुलिस कर्मियों के साथ जिला स्वच्छता प्रभारी ने मिलकर कुछ देर बाद आवागमन भी बहाल कराया।रेहड़ा चूंगी में भारी बारिश के बाद यही स्थिति देखने को मिली जहां अधिशासी अधिकारी ने जलकल अभियंता को जल्द से जल्द जलनिकासी कराने का निर्देश दिया।सुरेकापुरम कॉलोनी में लो लैंड होने के कारण अक्सर बारिश में जलभराव हो जाता है।कॉलोनी के लोग पास ही पड़े पोखरी में जलनिकासी करते है।भारी बरसात के कारण वो पोखरी भी पूरी भर गयी।मौके पर पहुँचे अधिशासी अधिकारी ने जलकल अभियंता को सेक्शन मशीन लगाकर पोखरी के पानी को दूसरी और लिफ्ट कराने का निर्देश दिया।इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं