हलिया।अधेड़ पर जानलेवा हमला।हलिया थाना क्षेत्र के मडवा ग्राम मे बीती रात बाहर सोये अधेड़ के ऊपर मध्य रात्रि में जान लेवा हमला कर दिया गया सूत्रों के मुताबिक रामानंद मिश्रा मकान के बाहर सोये थे कि रात्रि हमला कर दिया गया।शोर मचाने पर घर के अन्दर से परिवार बच्चे दौड़ पड़े हमलावर भागने में सफल रहे।सूचना पर रात मे ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये ।दीवान जुवेर अहमद ने बताया कि पीड़ित द्वारा हलिया थाने में चार लोगों के विरुद्ध नाम जद दी गई।घटना के संम्बन्ध मे स्थानीय लोगों की मानी जाय तो पुरानी रंजिश जमीन विवाद हैं।
होम समाचार