समाचारअध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में सुबोध कुमार शुक्ल की चर्चा...

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में सुबोध कुमार शुक्ल की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी-MIRZAPUR

मिर्जापुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनावी वर्ष 2020 के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में सुबोध कुमार शुक्ल के नाम की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है ।अपने तेजतर्रार लेखनी शैली व मिलनसार व्यवहार के चलते वकीलों की बेहतर पसंद के रूप में नाम सबकी जुबान पर सुना जा रहा है ।सुबोध कुमार शुक्ल के पिता पंडित शंभूनाथ शुक्ल जनपद मिर्जापुर के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में जाने जाते हैं ।सुबोध कुमार शुक्ल के पिता पंडित शंभूनाथ शुक्ला के द्वारा( 92) वर्ष की आयु में आज भी कचहरी पहुंचकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करते आ रहे है। समस्त कलेक्ट्रेट परिसर में सुबोध कुमार शुक्ल के बारे में इस बात की भी चर्चा है कि न्याय प्रिय होने के साथ-साथ लोकप्रियता और दूरदृष्टि की वजह से वकीलों के सम्मान में कार्य करते रहे हैं । सुबोध कुमार शुक्ला एडवोकेट्स के एसोसिएशन और उनके वेलफेयर के लिए भी काफी प्रयत्नशील रहते हैं जिसके वजह से इनके समर्थकों की जबरदस्त मांग रही की आगामी 2020 में होने वाले डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में सुबोध कुमार शुक्ला को अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया जाए। देखना दिलचस्प होगा की जनपद के सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र होने के नाते और साथ ही साथ वकीलों के मान सम्मान की बात करने वाले सुबोध कुमार शुक्ला के पक्ष में आने वाला समय कितना होता है?

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं