अनाथ की चूल्ही का बाटी चोखा भूले तो नही केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ

50

मिर्जापुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज गैपुरा के कलना स्थित कालेज मे जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे है। वही क्षेत्र जहा से महज तीन किलोमीटर दूर विजयपुर के काशी चबूतरा संघ स्थान पर वे अब से पैतीस चालिस वर्ष पहले संघ की शाखा का सूत्रपात अपने अभिन्न मित्र स्व0 अमरनाथ गुप्ता के साथ करने के साथ ही प्रचारक के रूप मे पूरे छानबे क्षेत्र मे शाखा की अलख जगाते थे। विजयपुर मे स्व0 अमरनाथ की पत्नी शान्ती देवी बताती है कि तब राजनाथ जी एक एक सप्ताह तक विजयपुर मे प्रवास करते थे और यही से आसपास के गावो मे संघ कार्य के लिए राजनाथ जी, गुप्ता जी और बेचन प्रजापति समेत तमाम संघ के स्वयंसेवक काशी चबूतरा पर शाखा मे शामिल होते थे। अनाथ के इसी चूल्ही मे राजनाथ भी बाटी चोखा का लुत्फ उठाते थे और कहते थे कि भाभी जी चोखा बहुत अच्छी बनी है। बता दे कि अपने शिक्षा मंत्री के कार्यकाल मे एक बार राजनाथ जी अमरनाथ के बेटे रवीश अग्रहरि के विद्यालय पर भी पहुचे थे। इस बार जब राजनाथ खूद गैपुरा आ रहे है। ऐषे मे अनाथ गुप्ता की वृद्ध बेवा शान्ती देवी ने राजनाथ को ईमेल भेजकर विजयपुर की धरती या यू कहे कि संघ स्थान काशी चबूतरा पर पहुचने की अपील की है। अब देखना यह है कि राजनाथ पुरानी यादो को सजोए है या नही। और यदि सजोए है तो जनसभा के पूर्व या पश्चात समय निकालकर अपनी यादो को ताजा करने विजयपुर की धरती पर पहुचते है या फिर प्रोटोकाल के अनुसार ही कार्यक्रम मे शिरकत कर पुराने जनसंघी कारयकरता परिवार के आस को आस ही छोडकर वापस चले जाते है।