समाचारबाईक टकराने में एक कि मौत दूसरा घायल-MIRZAPUR

बाईक टकराने में एक कि मौत दूसरा घायल-MIRZAPUR

छानबे। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा लालगंज मार्ग पर विजयपुर की पहाडी टंकी के पास सोमवार की देर रात पत्थर से टकराई बाइक मे चालक की मौत हो गई तथा साथी घायल हो गया ।मंगलवार की भोर 4बजे सूचना पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेजा तथा घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई मे भर्ती कराया है ।इलाहाबाद जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के धराव नारा गांव निवासी महेंद्र कुमार यादव पुत्र मिठाई लाल उम्र लगभग 35व मनोज कुमार चौधरी पुत्र रामधन उम्र 30वर्ष घर से सोमवार को दोपहर डिस्कबर बाइक से निकले थे ।मंगलवार की भोर विजयपुर पहाडी पर महेंद्र कुमार यादव 35का शव बाइक के पास तथा मनोज घायलावस्था मे मिला । घटना बाइक की पत्थर से टकराने की वजह से हुई है ।गैपुरा लालगंज मार्ग से रात मे कहाँ जा रहे थे कि पत्थर से टकरा गये और एक की जान चली गई चर्चा का विषय बना है ।गैपुरा चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक का घायल साथी के अनुसार देर रात मांडा मे दोनो ने छक कर शराब पिया और गैपुरा की ओर चल दिए घायल को मृतक ने नही बताया था कि वह कहाँ चल रहा है ।घटना रात 12बजे के बाद की बताई जा रही है ।मृतक के परिजनों के अनुसार महेंद्र कुमार घर से बिना कुछ बताए ही बाइक से सोमवार को दोपहर मे निकला था ।मृतक की ससुराल गैपुरा के पास ढेगुअहा गांव मे है।मृतक को चार बच्चों मे दो बालक व दो बालिका हैं |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं