समाचारअनियमित धड़कनों का एहसास होना जैसे लक्षणों को सीधे-सीधे इग्नोर करना घातक...

अनियमित धड़कनों का एहसास होना जैसे लक्षणों को सीधे-सीधे इग्नोर करना घातक हो सकता है-विकास कुमार

देश में बढ़ते हुए हृदय रोगियों को ध्यान में रखते हुए मिर्जापुर में स्थित पापुलर अस्पताल ने हृदय रोगियों के लिए मिर्जापुर में ही जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ की देखरेख में इलाज के लिए 24 घंटे लगातार डॉक्टर्स की उपलब्धता कराए जाने की जानकारी साझा किया है ।विवेक बरनवाल व दीपक मिश्रा के साझा बयान के मुताबिक ,जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार भी मिर्जापुर नटवा स्थित पापुलर अस्पताल में मरीजों के निरंतर सेवा के लिए अपनी उपलब्धता जताई है ।डॉक्टर्स के मुताबिक बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, एकाएक पसीना आ जाना ,चक्कर आना ,आंख से धुंधला दिखाई देना ,सांस फूलना ,सीने में बाई तरफ दर्द ,व अनियमित धड़कनों का एहसास होना जैसे लक्षणों को सीधे-सीधे इग्नोर करना घातक हो सकता है। इस तरीके के लक्षण के साथ यदि हृदय रोगी, डॉक्टर से परामर्श या इलाज चाहता है तो पॉपुलर अस्पताल में 24 घंटे हृदय रोगियों के लिए खुला है कम दर में इलाज किए जाने की जानकारी भी अस्पताल प्रशासन ने दिया है।बताया की इस बीमारी में की जाने वाली जांच में मुख्य रूप से( 2D ECHO) व TMT की जांच कम दर पर करने का एलान किया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं