समाचारअनुप्रिया के प्रति विश्वास बढ़ रहा है-फरियादी व मुलाकाती

अनुप्रिया के प्रति विश्वास बढ़ रहा है-फरियादी व मुलाकाती

9453821310- मिर्ज़ापुर की सांसद व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज जनता दरबार के कार्यक्रम के तहत आए हुए फरियादियों की समस्या सुनी और सुनने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किया।जनपद के दूर-दराज से आए कई संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपनी अपनी बातों और सुझावों का साझा किया। गरीब मरीजों व उनके परिजनों को बेहतर व निशुल्क इलाज व अच्छे स्वास्थ के लिए कार्यवाही की गई। ताज विकलांग सेवा समिति मिर्जापुर के तत्वाधान में आज मंत्री, सांसद को विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें दिव्यांगों को ई ट्राई साइकिल के साथ विद्युत निशुल्क प्रदान किए जाने के अलावा अन्य 10 और मांगे की गई|दिव्यांग आशीष गहलोत ने बताया कि आज भी हमारे देश में उच्च शिक्षित लोग बेरोजगार होकर घूम रहे हैं ।कुछ महानगरों की तरफ रुख कर रहे हैं और अगर उच्च शिक्षित व्यक्ति बेरोजगार विकलांग, को 1000000 रुपए तक की ऋण मुहैया कराएं तो विकलांगों के लिए राहत भरी बात होगी। आए हुए जनपद के दूरदराज के फरियादियों व मुलाकातियों ने अपने सांसद से मिलने के पश्चात हर्ष जताते हुए उम्मीद किया कि मंत्री के संज्ञान में आने के बाद किसी भी स्तर के मामले का निस्तारण बिना देरी किए त्वरित निदान मिल रहा है | जिससे लोगो के अंदर अनुप्रिया के प्रति विश्वास बढ़ रहा है |यही कारण है की क्षेत्र के लोग मंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर अपनी बात व समस्या रखना चाहते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं