समाचारअनुप्रिया के प्रयास से मीरजापुर जनपदवासियों को लखनऊ पहुॅचना हुआ आसान--त्रिवेणी...

अनुप्रिया के प्रयास से मीरजापुर जनपदवासियों को लखनऊ पहुॅचना हुआ आसान–त्रिवेणी एक्सप्रेस 10ः22 बजें पर

आज दिनाँक 02.11.2016 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जनपदवासियों को लखनऊ पहुॅचना हुआ आसान अब 01 नवम्बर 2016 से हुई समय सारिणी में बदलाव के कारण अब त्रिवेणी एक्सप्रेस हर रोज रात 10ः22 बजें पर आयेगी। भाजपा अपना दल के कार्यकर्ताओं नें रेलवे स्टेशन पहुॅचकर आतिशबाजी कर मिठाई एक दुसरे को खिलाकर खुशी जाहिर की। रेलवे बोर्ड के सदस्य डा0 एस0पी0 सिंह पटेल, अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र पाल, रेलवे बोर्ड के सदस्य व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चुनार व भाजपा नेता विजय वर्मा नें हरी झण्डी दिखाकर प्लेटफार्म नम्बर 3 सें त्रिवेणी एक्सप्रेस को रवाना किया। रेलवे बोर्ड के सदस्य डा0 एस0पी0 सिंह पटेल नें कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास के कारण यह सुविधा मीरजापुर जनपदवासियों को मिली है। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र पाल नें कहा कि मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल लगातार आम आदमी को रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी हो इसके लिए काम कर रही है। रेलवे बोर्ड के सदस्य विजय वर्मा नें कहा कि त्रिवेणी एक्सप्रेस के समय सारिणी परिवर्तन सें मीरजापुर जनपदवासियों को लखनऊ पहुॅचना आसान होगा। स्टेशन पर कार्यक्रम में मुख्यरूप सें अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, प्रदेश सचिव अपना दल रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, नितिन विश्वकर्मा, भाजपा नेता ज्ञानचन्द्र गुप्ता, राजकुमार पटेल, आनन्द सिंह पटेल, लालबहादुर सिंह, रितेश कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, बब्लू सिंह, प्रेमसागर, विजय गुप्ता, मृत्युंजय त्रिपाठी, अंलकार जायसवाल, राजेश सोनकर आदि प्रमुख लोग रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं