विकास की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए अपना दल(एस)-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी को जीत का तिलक लगाएं : अनुप्रिया पटेल,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फूलपुर/ मिर्जापुर
विकास के रथ को गति देने के लिए केंद्र और प्रदेश में एनडीए की सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसे गति देने के लिए फूलपुर की जनता अपना आशीर्वाद देते हुए कौशलेंद्र सिंह को जीत का तिलक लगाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह विचार इलाहाबाद के फूलपुर संसदीय उपचुनाव में अपना दल (एस)और पार्टी भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन के प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे ।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य के साथ सोमवार को फूलपुर के सीलखौरा और सरस्वती परमानंद इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के रथ को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी जनता जनार्दन का आशीर्वाद चाहिए ।केंद्र एवं प्रदेश की सरकार आम आदमी की जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
होम समाचार