समाचारअनुप्रिया पटेल के गोद लिए गांव में विकास की धारा

अनुप्रिया पटेल के गोद लिए गांव में विकास की धारा

9453821310

देवरी उत्तर में खुला भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान का सोलर चरखा प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन

मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन,रेडियो बाटे व सोलर पंप परियोजना का शुभारंभ भी किया गया

मीरजापुर, 21 मई। भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान के यहां उत्तर देवरी ग्रामसभा के रामपुर गांव में सोलर चरखा प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र आज खोला गया। केन्द्र का उद्घाटन कर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें सोमवार को गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में सोलर पंप परियोजना सहित अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया। 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान की पहल सार्थक है। उम्मीद है कि यह केन्द्र यहां के लोगों के रोजगार का बेहतर साधन साबित होगा। निकट भविष्य में भी अन्य गांवों में भी इस तरह की योजनाओं को संचालित किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में उत्तर देवरी ग्रामसभा के तीन विद्यालयों, पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक व आदिवासी बस्ती के प्राथमिक विद्यालय को भारतीय माइक्रो क्रेडिट की उप प्रबंध निदेशक माया पाण्डे द्वारा अपने वेतन से आदर्श विद्यालय के रूप में चयनित कर विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया। इसके साथ ही विशेष रूप से प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनने के लिए ग्रामीणों में रेडियो-ट्रांजिस्टर वितरण किया गया। इस दौरान एक योजना के अन्तर्गत उत्तर देवरी गांव को धुआं मुक्त गांव बनाने की पहल हेतु महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। इस दौरान भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान के अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने बताया बताया कि भारतीय हरित खादी ग्रामोदय संस्थान व सारंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ग्रामीणो के लिए सोलर पंप परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना से ग्रामीणों को विपरीत परिस्थियों में पेय जल की आपूर्ति करायी जायेगी। सोलर चरखा के विषय में उन्होनें कहा कि यह मिशन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खनवा माॅडल की देन है और उन्ही के मार्गदर्शन पर आज देश का बीसवां व प्रदेश का पांचवा ट्रेनिंग सेन्टर देवरी उत्तर के रामपुर मढवा में खोला गया है। इस योजना से यहां की महिलाओं की आय में 200 रू से अधिक बढ जायेगी। हरित खादी संस्थान इनको कच्चा माल देकर तैयार माल को इनसे ले लिया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मिशन निदेशक नागेन्द्रप्रताप सिंह और केवीआईसी वाराणसी के प्रभागीय निदेशक बलधारी सिंह के साथ साथ सारंग सर्विसेज प्रा लि की प्रबंध निदेशक अनुराधा सिंह, अमेरिका इंडिया फाउडेशन के हनुमंत रावत, भारतीय हरित खादी के सीईओ अभिषेक पाठक व बीएमसी के जय पाण्डेय भी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं