आज दिनाँक 03.11.2016 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यो का लोर्कापण किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी नें संासद निधि से निर्मित कोन ब्लाॅक के धौरहरा ग्रामसभा में सी0सी0रोड का लोर्कापण, ब्लाॅक पटेहरा के मड़िहान तहसील परिसर में वादी प्रतिवादी कक्ष, मड़िहान तहसील परिसर में ही सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल योजना फुलियारी ग्राम में सी0सी0 रोड का लोर्कापण किया। उन्होनें उपस्थित ग्रामवासी व भाजपा-अपना दल के कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्दर विकास की राजनीति होनी चाहिए न की वोटो की राजनीति। सपा बसपा केवल सत्ता के लिए राजनीति कर रहे है। इनकों विकास से कोई मतलब नही है। जनता आज समझ गई है। बसपा सपा के शासन सें जनता उब चुकी है। उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुसलमान सपा के साथ है। सपा नें मुसलमानों को वोट बैंक समझ रखा है। सपा लोहिया के विचारों को भुलकर केवल प्रदेश को लूट रही है। विभिन्न कार्यो के लोर्कापण में मुख्यरूप सें अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, मेघनाथ पटेल, जवाहर सिंह प्रधान, डा0एस0पी0 पटेल, लालबहादुर सिंह, राजकुमार पटेल, डा0 अनिल सिंह, रितेश कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, आनन्द सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल, शशिकान्त पटेल, गोपाल दास शर्मा, संजय उपाध्याय, सुजीत पटेल, राजदीप पटेल, रतन सिंह, रामसमुझ, अवधेश पटेल, सुजीत पटेल, अर्जुन पटेल, शशिकान्त सिंह पटेल, रमेश नेता, आदि प्रमुख लोग रहें।
सपा नें मुसलमानों को वोट बैंक समझ रखा है। — अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5