अनुयायियों को पढ़ाया पंचशील का पाठ-MIRZAPUR

111

मड़िहान
महामानव बुद्ध समिति के तत्वाधान में बेदौली कलवारी स्थित प्रज्ञा बुद्ध बिहार परिसर में रणजीत मौर्या की अध्यक्षता में शुक्रवार को सदस्यों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी।इस दौरान बैठक के बाद गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर सदस्यों को त्रिशरण व पंचशील का पाठ पढ़ाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संचालक संबोधन कुशवाहा ने अपने विचार को रखा।वक्ताओं ने गौतम भगवान के विचारों पर विस्तृत प्रकाश डाला।चंद्रशेखर,राजेश मौर्य,आलोक,राम लवलीन,अमरनाथ,राजेन्द्र प्रजापति आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।