समाचारअनुरूद्रपुर पूरवपट्टी में विकास कार्यों में अनियमितता, धांधली का आरोप लगाते हुए...

अनुरूद्रपुर पूरवपट्टी में विकास कार्यों में अनियमितता, धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम को लिखा पत्र

मिर्जापुर,
कोन विकास खंड के अनुरूद्रपुर पूरवपट्टी में ग्राम विकास कार्यों में किये गये अनियमितता, धांधली एवं राजस्व राशि का गमन के चलते खाता बंद करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन को ग्रामीणों के द्वारा पत्र लिखकर जांच कराए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र के पश्चात पत्रकार वार्ता के दौरान बुद्ध सेन जयशंकर प्रमोद कुमार कल्लू राम उर्मिला देवी अशोक कुमार सुमित्रा देवी मुनीश आदि लोगों ने बताया की ग्राम अनुरूद्धपुर पूरम पट्टी के ग्राम प्रधान द्वारा गाँव के विकाश में की गयी अनियमितता, धांधली व राजस्व के रााशि की गमन पर जांच के लिए जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी को सम्बोधित करते हुए प्रत्यक्ष रूप से ठोस साक्ष्य के साथ दिनांक 26.07.2023 को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर जिला अधिकारी एवं ऑनलाईन संदर्भ द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निर्देशानुसार दिनांक 30.08.2023 05.09.2023 एवं 19.09.2023 को जिला जांच कमेटी ग्राम प्रधान द्वारा की गयी गाँव की विकास में अनियमितता, धांधली व राजस्व के राशि की चोरी की जांच करने अनुरूद्रपुर पूरब पट्टी आयी और उक्त टीम द्वारा जांच की कार्यवाही प्रारंभ होते ही एक-एक अनियमितता, धांधली व सरकारी रूपये की चोरी निकलते ही ग्राम प्रधान अपने साथ लगभग 20 असामाजिक सरहंग एवं दबंग किस्म के अज्ञात व्यक्तियों लेकर आये और उनके द्वारा जांच की कार्यवाही को प्रभावित करने लगे।
कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा ग्रामीण विकास मंच (अनिरुद्ध पुर पूर्व पट्टी) के सदस्यों राजू यादव कृष्णा नन्द बिंद बुद्ध सेन गौतम राजकुमार गुप्ता कल्ले राम बिंद रमेश बिंद कैलाश बौद्ध सूरज बिंद अखिलेश बिंद सुभाष चंद्र गौतम सत्यम बिंद दीपक गौतम रमाशंकर यादव वकील गौतम विजय चंद बिंद आदि लोगों ने बताया की जिला अधिकारी के पत्रांक पं०-7 / शिकायत- जॉन / 2023-24 दिनांक 10. 08.2023 के आदेश पर उ0प्र0 पंचायत राज जाँच नियमावली 1997 यथा संशोधित 2001 के नियम 4(1) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच / स्थलीय सत्यापन हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०प०1०. मिरजापुर व तकनीकी मूल्यांकन हेतु सहायक अभियंता, जल निगम, मिरजापुर को जाँच अधिकारी नामित कर शिकायत कर्ता के उपस्थिति में प्रकरण से सम्बन्धित अभिलेख / स्थलीय जाँच कर विदुवार स्पष्ट आख्या एक 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया था।आदेश पर उक्त टीम दिनांक 19.09.2023 को उक्त गाँव में आई और ग्राम प्रधान के द्वारा किये अनियमितता, धांधली व राजस्व राशि का गमन की जॉच न कर सिर्फ कोरम पूरा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं