समाचारअनुस्थित एक्सियन व बी0एस0ए0 से डी0एम0 ने मांगा स्पष्टीकरण-MIRZAPUR

अनुस्थित एक्सियन व बी0एस0ए0 से डी0एम0 ने मांगा स्पष्टीकरण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-
मीरजापुर, 07 फरवरी, 2020{ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल विकास खण्ड कोन अन्तर्गत् ग्राम पंचायत मलाधरपुर में जन चैपाल लगाकर उपस्थ् िग्रामीणों के समस्याओं को सूना तथात्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान चैपाल में बिजली विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न रहने पर अधिशासी अभ्यिान्ता विद्यत व बेसिक श्ज्ञिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरा मांगने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने जानकारी देते हुये बताया कि मलाधरपुर में 543 परिवार वाले इस गांव में कुल जनसंख्या 3726 है, जिसमें 343 अनुसूचित जाति के लोगों की जनसंख्या हैं। विद्यतीकरण की चर्चा पर जिलाधिकारी ने कहा कि 543 घरों में मात्र 312 लोगों को पास विद्यत कनेक्शन है शेष परिवार के पास कनेक्शन क्यों नहीं है, उक्त प्रशन का जबाब देने के लिये विद्यत विभाग से कोई अधिकारी उपस्थित नहीं रहा, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से स्पष्अीकरण की मांग की इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग के ए0बी0एस0ए0 व बी0एस0ए0 के बारे में जानकारी करने पर कोई अधिकारी उपस्थित नहीं रहा, जिलाधिकारी से बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश परियोजना निेदशक को दिया। उन्होंने कहा कि जन र्चापाल में अधिकारियों को अनुपस्थिति लापरवाही का घोतक है आगे से अनुपस्थ्ति अधिकारियों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव में तीन ट्ा्रसफार्मर लगाये गये हैं 16 घंटे विद्यत आपूर्ति की जा रही है। गांव सम्पर्क मार्ग से जुडा है, तथा स्वच्छ भारत किमशन के अन्तर्ग गांव में 395 शौचालय बनाये गये सभी लाीाार्थियों को नाम लेकर शौचालय बने होने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, परन्तु काफी संख्या में ग्रामीण शोैचालय की मांग पर सम्बंधित सेकेटरी के द्वारा बताया गया कि एलओ0बी0 पार्ट-2 के अन्तर्गत 80 लोगों का नाम शौचालय देने के लिये सूची बनायी गयी है, परन्तु ग्रामीणों को अपना नाम मालूम न होने पर सभी नये चयनित लाभार्थियों का नाम चाहे वह जिस भी योजना में चयन किया गया है उसकी सूची ग्राम सचिवालय व प्राथमिक विद्यालय के बाहर दीवाल पर चश्ता की जाये ताकि लोग अपना नाम देख लें और किसी भी योजना से जो छूटे पात्र लोग हैं उनका नाम आज ही सेकेटरी गांव के रूक क रनाम दर्ज करेगें तथा आनलाइन आवेदन करायेगें सत्यापन के उपरान्त उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया करने का निर्देश दिया। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास गामीण के तहत अभी तक 43 लोग लाभान्वित हुये है नये सूची में 64 लोगों का नाम और जोडा गया है, 70 हैण्डपम्प गांव में लगाये हैं जिनमें ग्रामीणेों के द्वारा तीन हैण्डपमप ख्राब बताया गया जिसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने का निदे्रश सेकेटरी को दिया गया। गांव के प्राथमि स्कूल के उपर से जा रहे विद्यत तारों को कल ही हटाने का निर्देश विद्यत विभाग को दिया तथा खण्ड विकास अधिकारी कोन के द्वारा बताया गया ब्लाक अन्तर्गत ऐसे 07 विद्यालय हैं जिसके उपर से तार जा रहे है जिलाधिकारी ने सभी को एक सप्ताह के अन्दर हटाने का निर्देश दिया। आंगनवाडी केन्द्र पर पोषहार वितरण के बारे में भी जानकारी ली गयी। एनआरएलएम के दो समूह गठित है, मनरेगा के तहत दो कार्य तथा चतुर्थ वित्त आयोग से 03 काम गांव में कराये जा रहे हैं। 709 लोगों को राशन कार्ड जिनमें 581 पात्र गृहथी के है। कोटेदार द्वारा राशन का वितरण नियमित ढंग से किया जाना बताया गया, 12 लोगों के म्त्योपरान्त उनके परिजन को वरासत कर दिया गया तथा 03 लोगों को आवास आवंटन व 196 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से आच्दादित किया जा रहा हैं । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी सहित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चैपाल में उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी मंजू सोनकर, सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं