मिर्ज़ापुर पुलिस ने BHU बरकछा में हुए ट्रांसफार्मर के कॉपर के तार की चोरी के मामले को २४ घण्टे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है व् लाखो रुपये के तांबों के तार के साथ छः लोगो को भी गिरफ्तार किया है , ,जिसमे से पांच चोर जनपद इलाहाबाद के , व् एक जनपद चित्रकूट का रहने वाला था | २४ घण्टे के अंदर चोर व् चोरी हुए तांबे की तारों की बरामदी से प्रस्सन हो कर पुलिस अधीक्षक ने अभियान के पर्दाफाश में सम्मलित पुलिस कर्मियों को ५ हजार रूपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया | पुलिस ने बताया की ये लड़के एक गैंग बना कर के कई जनपदों में घूम घूम कर ट्रांसफार्मर व् मोबाइल टावर में लगे बैटरी की चोरी करने का काम करते थे |
अन्तर्जनपदीय 06 चोर गिरफ्तार ,बरकछा बीएचयू कैम्पस में चोरी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5