किसान दिवस में जिलाधिकारी कहा कि किसानों के समस्याओं का करेें त्वरित निस्तारण
मीरजापुर, 17 जुलाई, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है अतः उनके हर सम्भव प्रशासनिक मदद मुहैया करायी जायेगी। जिलाधिकारी आज किसान दिवस में उपस्थित किसानों के समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाािकारी ने अधिकारियों से कहा कि किसान की समस्या फसलवार निर्धारित समय में अन्दर की जानी चाहिए ताकि वे अपने फसल का उत्पादन कर सके। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि नहरों को समय चलाकर उन्हें खीीफ की फसलों के पानी उपलब्ध करायें। इसी प्रकार उप निदेशक कृषि, ए0आर0 कोआपरेटिव खाद, बीज व कीट नाशक दवाइयों सहित जो भी किसान से सम्बंधित आवश्यकतायें हो उसकी उपलब्धता समय से करायी जाये। इस अवसर पर उपस्थित किसानों के द्वारा सिंचाइ्र की समस्या के सम्ब्न्ध में कहा कि रामराय पुर तथा बधेडी पम्प कैनाल के पाइप को गंगा नदी में बढाकर चालू कर दिया जाये क्षेत्र के अधिकांश किसानों को लाभ मिल सकता है। इसी प्रकार कुछ किसानों के द्वारा जिले को सूखा धोषित कराने की मांग की गयी। एक किसान के द्वारा अवगत कराया गया कि के0सी0सी0 पर लिये ऋण किसानों के द्वारा जिने जमीन की के0सी0सी0 बनवाई गयाी रहता है सभी को बैंकों के द्वारा बन्धक बना लिया जाता है जब कि जितने का द्धण लिया जाये उतनी की लागत कीजमीन को ही बन्धक बनाया जाये। बताया गया कि दो लाख के ऋण पर लगभग आठ बीमा बन्धक बना लिया गया है जो गलत है। किसानों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि चिविश्राम चैराहे से अहरौरा बाजार तक लगभग डेढ किलोमीटर तक की सडक की मरम्मत कराने के लिये जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सभी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण कर अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो अधिकारी मौके पर जाकर किसानों के बीच मामले का निस्तारण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभ्यिानता सिंचाई, विदृयुत, एव आर0 कोआपरेटिव, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व कृषक बन्धु उपस्थित रहे।