
सोनभद्र में अपना दल यस के प्रत्याशी के रूप में पकौड़ी लाल कोल बीजय रहे हैं ।इस बार अपना दल यस की तरफ से पकौड़ी लाल कोल की बहू रिकी कोल को अपना दल ने प्रत्याशी बनाया है ।राहुल कोल के निधन के बाद रिकी कॉल राजनीतिक जिम्मेदारी संभाल चुकी है। और 96 से वर्तमान समय में विधायक भी हैं रिकी कॉल अब सोनभद्र से सांसद प्रत्याशी अपना दल से घोषित हो चुकी है।