मिर्जापुर पुलिस-पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया समस्त थाना प्रभारियों को वायरलेस/रेडियो सेट के माध्यम से ब्रिफ*
आज दिनांक 24.01.2017 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की समस्त थाना प्रभारी अपनी अपनी गाड़ियों में *दंगा निरोधी उपकरण* रखेंगे जिससे की कानून व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यकता पड़ने उपयोग में लाया जा । *लाउड हेलर* अवश्य रखे जिनके पास ना हो आज ही ट्रैफिक लाइन से प्राप्त कर ले। *भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये* , सम्मन तामील नियत तिथि से पहले कराएं, चरित्र सत्यापन समय से कराएं जिससे कि किसी के कार्य में कोई रुकावट ना आए ।
25 तारीख के दिन समस्त थाना क्षेत्र/चौकी क्षेत्र दिन में 12:00 बजे से *वॉलीबॉल मैच* कराए जाएंगे। जिसकी मॉनिटरिंग क्षेत्राधिकारी करेंगे। चौपाल की तर्ज पर वॉलीबॉल मैच कराए जाएंगे सभी चौकी इंचार्ज अपनी-अपनी तैयारियां पूरी करें मैच के दौरान *चुनाव हेल्पलाइन 9454404025* का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा *विश्वास पर्ची* मतदान के प्रति जागरुक हेतु वितरित किया जाएगा जिसमे पुलिस/प्रशासन के टेलीफोन नं लिखे रहेंगे जो *आचार संहिता के उल्लंघन पाये जाने पर,अवैध शराब की सुचना, प्रलोभन,दवाब* आदि पर निर्भीक होकर सूचनाएं देने हेतु विश्वास दिलाया जाएगा । खेल के बहाने सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा ।
फ्लाइंग स्क्वाड टीम को निर्देशित किया कि आचार संहिता के उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही अवश्य करें।