समाचारलोगो ने 1 घंटे लाइट ऑफ का लिया निर्णय --MIRZAPUR

लोगो ने 1 घंटे लाइट ऑफ का लिया निर्णय –MIRZAPUR

आज पूरे विश्व में जहां विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है वहीं मिर्जापुर में भी मुख्य वनधिकारी के के पांडेय के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया | साथ-साथ वाद विवाद प्रतियोगिता में तमाम बच्चों ने हिस्सा लिया जागरूकता अभियान के तहत एक शिविर व कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से मिर्जापुर जनपद के मंडलायुक्त मिर्जापुर जनपद के जिला अधिकारी ,सीडीओ भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मिर्जापुर व के के पांडेय डीएफओ ने प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारी जो आसपास का वातावरण उसको शुद्ध उम्दा बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है| हम सब का कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ी को सुंदर स्वच्छ वातावरण मिल सके इसके लिए हम आज से अभी से इस दिशा में हमको काम करना होगा हमें ढेर सारे वृक्ष लगाने होंगे प्राकृतिक संसाधनों का उचित प्रबंधन व संयमित दोहन पर भी अमल करने का समय आ गया है ,जिसको अब हर शख्स को गंभीरता से आत्मसात कर लेना चाहिए, कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते वक्त यह ध्यान देना है कि संसाधन का दुरुपयोग न हो चाहे जल हो वृक्ष हो पहाड़ हो नदियां हो | ध्वनि प्रदूषण तमाम प्रकार के प्रदूषण से मुक्त होने के उपाय पर भी चर्चा किया गया| मिर्जापुर डीएफओ ने पूर्व में भी कई ऐसे वृक्षारोपण के सफल कार्यक्रम संपन्न कराए हैं जो ऐतिहासिक रहा है जिसकी वैश्विक स्तर पर सराहना किया गया है |कई लाख पौधों का वितरण और रोपण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मिर्जापुर की धरती पर संपन्न कराने के बाद केके पांडे ने आज पृथ्वी दिवस पर भी बड़ी व्यापक तैयारी करते हुए लोगों को अपील किया कि वह भी अपनी धरती के अस्तित्व को और वातावरण के महत्व को भली-भांति समझे और उसका आनंद उठाएं|मिर्ज़ापुर के लोगो ने आज रात ८ बजे से ९ बजे तक 1 घंटे लाइट ऑफ का लिया निर्णय -लोगो ने लाइट्स बंद करके पृथवी दिवस के बारे में जागरूक करने का नायाब तरीका इस्तेमाल करेंगे लोगो ने कहा की हमारी व हम सब की जिम्मेदारी है की इस विषय पर बात करे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं