राजनीतिअपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी के गाड़ी के आगे लेट गए -MIRZAPUR

अपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी के गाड़ी के आगे लेट गए -MIRZAPUR

9453821310-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी – लेनिन वादी) भाकपा (माले )जनपद मिर्जापुर के ग्रामीण मजदूरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से उप जिलाधिकारी मड़िहान को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा मांग की कि मड़िहान तहसील जिले की अत्यंत पिछड़ी तहसील है यहां के निवासी गंभीर पेयजल के संकट से जुड़े हैं। कई एक गांव में नाले के पानी पीने को मजबूर हैं ।आम नागरिक शुद्ध पेयजल के अभाव के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। जिसकी वजह से असमय मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। इस संदर्भ में कई बार आपका ध्यान आकर्षित किया गया ,लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। रेक्शा खुर्द, मरच, गुलालपुर ,कलवारी सहित प्रत्येक गांव में तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए।
दलित आदिवासी समाज के कमजोर तबके के लोग लंबे समय से सरकारी गांव समाज जंगल की जमीन पर आबाद है। जमीन की विनियमितीकरण किया जाए ।गोपालपुर जुड़िया के में दलितों आदिवासियों के सैकड़ों घर बिना किसी पूर्व सूचना के ध्वस्त कर दिए गए हैं ।जबकि वे लोग कई पीढ़ियों से यहां आबाद है। तत्काल मामले का निस्तारण किया जाए। शौचालय एवं आवास मानक के अनुरूप नहीं बन रहे हैं जो बन रहे हैं वह कतई प्रयोग के लायक नहीं है शौचालय निर्माण के फर्जी आंकड़े प्रस्तुत किए जा रहे हैं जांच की कार्यवाही की जाए जिससे सरकार के मांग के अनुरूप कार्य हो सके जो शौचालय बने भी हैं पानी के अभाव में यह प्रयोग में नहीं आ रहे हैं खुले में शौच के लिए विवश है राशन में कटौती हो रही है प्रत्येक परिवार से कम से कम एक यूनिट का राशन कोटेदार काट ले रहे हैं धांधली पर रोक लगाई जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं