समाचारअपने कमाई के 10 परसेंट हिस्सेदारी समाज में लगाने की भी प्रतिबद्धता...

अपने कमाई के 10 परसेंट हिस्सेदारी समाज में लगाने की भी प्रतिबद्धता को दोहराया-MIRZAPUR

मिर्जापुर छानबे विधानसभा क्षेत्र के बिहसड़ा में पात्रों को कंबल वितरण कार्यक्रम में पत्रकार के साथ साथ गायककारों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राहुल प्रकाश कोल ने भी शिरकत किया और अपने हाथों पात्र व विधवा महिलाओं को भी कंबल देकर उनका हालचाल जाना । विधायक राहुल प्रकाश कोल ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उनसे बेझिझक मिलकर अवगत कराएं। विकास की गति में हो रहे बाधा को दूर कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।राहुल प्रकाश कोल ने पप्पू जायसवाल को ग्राम प्रधान से पहले अच्छे समाज सेवी होने पर मुहर लगाया कहा कि ग्राम के लोग पप्पू जायसवाल के कार्यों पर पूरा भरोसा करते हैं उसी का परिणाम है कि क्षेत्र में तालाब के सुंदरीकरण को बेहतर बनाने के काम उनके माध्यम से हुआ है जो अत्यंत सराहनीय है। आशा है कि तमाम पर्यटक स्थलों में बिहसड़ा में स्थित तालाब को भी लोग देखने आएंगे इसी क्रम में महिला गायककार को भी सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत महिला गायकार के द्वारा भजन गाकर किया गया जैसे ही गायककार ने मंच पर पहुंच कर अपने भजन के माध्यम से सुरीली आवाज छटा में बिखेरी उपस्थित जन सैलाब मंत्रमुग्ध होकर तालियों से स्वागत किया ।मिर्जापुर के कलाकार को अपने बीच पाकर लोग उत्साहित दिखाई दिए । इसी क्रम में पप्पू जायसवाल ने अपने कमाई के 10 परसेंट हिस्सेदारी समाज में लगाने की भी प्रतिबद्धता को दोहराया है कहा कि हर वर्ष इससे भी बेहतर और ज्यादा लोगों की मदद के भाव से कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं