अब जनपद में दो पहिया वाहनों के बाद अब चार पहिया वाहनों का भी किया जा रहा है चस्पा चालान कुल 50 गाड़ियों का किया गया चस्पा चालान
मिर्ज़ापुर अब आप हो जाईये सावधान सड़क पर अपने गाडीयो का चाल चलन ठीक रखिये वर्ना हो जायेगा चालान वो भी चस्पा यानी तुरंत चालान काटकर आपकी गाड़ी में चिपका दिया जाएगा | जी हां आज मिर्ज़ापुर यातायात पुलिस ने कई ऐसे ही फोर व्हीलर का किया चालान| उनकी गलती ये थी की बेतर्कीब ढंग से गाडियो को खड़ा करके यातायात को बाधित करते देखे गए |पुलिस के इस एक्शन से लोगो ने सराहना किया है |
अपने वाहन का चाल चलन ठीक रखिये वर्ना हो जायेगा चालान–मिर्ज़ापुर यातायात पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5