समाचारअपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में कई हुए अंदर...

अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में कई हुए अंदर -MIRZAPUR

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 137 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व 11 ग्राम हेरोईन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना चुनार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार तथा 10 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 137 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व 11 ग्राम हेरोईन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराथ की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह का0 कृष्णा राम, का0 जयराम राय व म0का0 चन्दा यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर टिकहरा नकहरा के पास से 02 अभियुक्त *1-जितेश पुत्र बाबूलाल उर्फ पकालू, 2- सीता देवी पत्नी बाबूलाल उर्फ पकालू निवासीगण टिकरा नकहरा थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर* को 137 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व 11 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर क्रमशः मु0अ0सं0- 309/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 310/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

*2-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्रा मय हमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 274/19 धारा 363,376,342,506,120बी भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट* के वांछित अभियुक्त *आकाश सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासी रेहिया थाना चुनार, मीरजापुर* को रेहिया से आज दिनांक 17.10.2019 समय 10:05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 10 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. महेन्द्र कुमार सरोज पुत्र मुन्नालाल निवासी पीडब्ल्यूडी कालोनी विसुन्धरपुर थाना कोतवाली शहर, मीरजापुर।
2. धीरज कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार सरोज निवासी पीडब्ल्यूडी कालोनी विसुन्धरपुर थाना कोतवाली शहर, मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. मो0 यासीन पुत्र पंचम निवासी जमुआ बाजार थाना कछवां, मीरजापुर।
2. सोनू हासमी पुत्र मो0 यासीन निवासी जमुआ बाजार थाना कछवां, मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. सुनील कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी छतरी का पूरा थाना जिगना, मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. रामनिशोच मिश्रा पुत्र रामनिहाल निवासी गोरईया थाना चुनार, मीरजापुर।
2. प्रशान्त मिश्रा पुत्र रामनिवास मिश्रा निवासी गोरईया सिखड़ थाना चुनार, मीरजापुर।
3. रामबीर साहनी पुत्र बेचू साहनी निवासी गांगपुर थाना चुनार, मीरजापुर।
4. गुड्डू साहनी पु्त्र बेचू साहनी निवासी गांगपुर थाना चुनार, मीरजापुर।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. इमरान हासमी उर्फ सिंटू पुत्र मुस्तफा हासमी निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट, मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं