
*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.04.2022 को उ0नि0 शिवजी यादव मय हमराह हे0कां0 फूलचन्द निषाद द्वारा वारंटी विशाल सिंह पुत्र स्व0 राजेश सिंह निवासी जिगनापुरब कोल थाना जिगना जनपद मीरजापुर को दुबारमोड़ कस्बा लालगंज से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.04.2022 को हे0कां0 धन्नजय राय द्वारा वारंटी नन्हकू पुत्र अयोध्या निवासी चौखड़ा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.04.2022 को उ0नि0 पुनित कुमार मय हमराह हे0कां0 सतीश यादव द्वारा वारंटी मुस्ममी उर्फ प्रमोद उपाध्याय पुत्र सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय निवासी वधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.04.2022 को उ0नि0 डीपी यादव मय हमराह हे0कां0 मंजूर आलम कां0 आशीष सिंह व कां0 लल्लन प्रकाश द्वारा वारंटी संकठा प्रसाद पुत्र छविनाथ चौहान निवासी खोराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 29.04.2022 को उ0नि0 इरफान अली मय हमराह हे0कां0 गोरखनाथ व कां0 शैलेश राय द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार अभियुक्त त्रिभुवन यादव पुत्र बल्ली यादव निवासी सिकिया थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को कुण्डाडिह ग्राम के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्यांचल-05
थाना कछवां-01
थाना पड़री-04
थाना जमालपुर-03
थाना अहरौरा-03