समाचारअपराधियों के चंगुल से 160000.00 वापस कराया

अपराधियों के चंगुल से 160000.00 वापस कराया

*साइबर क्राइम मे अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी*
*”एक लाख साठ हजार(160000.00)”*
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल, जनपद मिर्जापुर द्वारा साइबर अपराधियों के चंगुल से 160000.00 वापस कराया गया-*
वादी/वादिनी के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर के अपने को बैंक अधिकारी बताते हुये ए0टी0एम0 को चालू करने या आधार नंबर से जोड़ने के नाम पर ए0टी0एम0 का विवरण पूछते हुए वादी/वादिनी के खाता से ऑनलाइन रुपया निकाल लिए जाने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एक लाख साठ हजार(160000.00) संबन्धित खातों में वापस कराया गया, जिसका विवरण निम्नावत है—1.उषा देवी, तरकपुर,मीरजपुर–51990.00
2.सुरेश कुमार पिपरवार, मडिहन, मीरजपुर–43000.00
3.अश्वनी कुमार सिंह, 39वीं वाहिनी PAC–20000.00
4.श्री प्रकाश राय, 39वीं वाहिनी PAC–30000.00
5.सतपाल सिंह यादव, सुरहा, अदलहाट,मिरजपुर–16000.00
*उपरोक्त घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जनपद वासियों से निवेदन है कि-*
*★ बैंक द्वारा आपको फोन करके बैंक की गोपनीय जानकारी कभी नहीं पूछा जाता है।*
*★ फोन कर के बैंक अधिकारी बताकर ATM कार्ड बंद हो जाने या रिन्यूवल कराने के नाम पर ATM कार्ड की गोपनीय जानकारी पूछी जाए तो कृपया किसी को न दें।*
*★ बैंक अधिकारी, आयकर अधिकारी, इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर अगर कोई फोन करके आप के बैंक खाता/ATM कार्ड/ आधार कार्ड की गोपनीय जानकारी पूछे तो कृपया उसे यह जानकारी न दें।*
*★ फोन करके आपके बैंक खाते से या मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक किए जाने की बात अगर कोई कहे तो कृपया उसे फोन पर अपने आधार कार्ड/ATM कार्ड की जानकारी न दें।*
जनपद मिर्जापुर के पुलिस अधि0/कर्म0गण/ बैंक अधिकारीगण से अनुरोध है कि- अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके ATM/ खाते का विवरण पूछते हुए खाते से पैसा ऑनलाइन गायब कर लिये जाने के संबंध में आपको शिकायत प्राप्त प्राप्त हो तो शिकायतकर्ता से निम्नलिखित दस्तावेज लेकर तत्काल साइबर सेल से संपर्क करें अथवा करने के लिए कहें या साइबर सेल मीरजापुर का मोबाइल नंबर-7388658982, 9451082870 उपलब्ध कराएं।
*1- ATM कार्ड नंबर*
*2- बैंक पासबुक पर पैसा कट जाने का विवरण प्रिंट करा कर /बैंक खाते का स्टेटमेंट की छाया प्रति(कृपया बैंक शिकायतकर्ता को अवश्य उपलब्ध कराएं)*
*3- बैंक खाते से जुड़े हुए मोबाइल को साथ लाएं*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं