थाना चील्ह पुलिस द्वारा गिरोहबन्द अपराधी की अपराध के धन से अर्जित मोटरसाईकिल की गयी जब्तः-*
*14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी बड़ी कार्यवाही*
जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धनन्जय कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष चील्ह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के *अभियुक्त भोला सोनकर पुत्र हिन्छ लाल सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये 14 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के तहत अवैध शराब के धन्धे से अर्जित अवैध धन से खरीदी गयी मोटरसाईकिल अपाचे आरटीआर 180 माडल 2018 वाहन संख्या-यूपी 63 एडी 8044* जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रूपये है, को नियमानुसार कुर्क कर जब्त किया गया।
अपराधी की अपराध के धन से अर्जित मोटरसाईकिल की गयी जब्तः-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5