समाचारकक्षा ९ का छात्र ने अपने भाई को पुलिस की...

कक्षा ९ का छात्र ने अपने भाई को पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिए अपने दोस्त को मारडाला- मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान

प्रेमी और दोस्त की हत्या की कहानी का मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान ने खुलासा किया प्रवीण की हत्या जनपद फिरोजाबाद में दीपेश ने गोली मारकर की थी |जिसमे दीपेश ड्राइवर के आलावा उसका मालिक दर्शन पाल भी शामिल था दर्शन पाल की बहन से प्रवीण का प्रेम के चलते मालिक व ड्राइवर ने मिलकर हत्या कर दी थी जिसमे फिरोजाबाद पुलिस ने दीपेश के मालिक दिनैश पाल को गिरफ्तार कर लिया था चुकी दीपेश मिर्ज़ापुर का निवासी था लिहाज हत्या करने के बाद मिर्ज़ापुर आ गया और अपने भाई रवि से सारी बात बताया कहा की फिरोजाबाद की पुलिस उसे खोज रही है तो रवी ने उसे बचने का तरीका बताया कहा की यदि तुम्हारी मौत की खभर फिरोजाबाद पुलिस को मिल जाएगा तो पुलिस तुम्हे खोजना बंद करदेगी और तुम चैन से मिर्ज़ापुर रहलेना | प्लान तय हुआ रवी ने मिर्ज़ापुर निवासी राजन को कहा की हमने एक टैक्सी बुक किया है चलो डेल्ही घूम आते है | इससे राजी होकर रवि का दोस्त राजन घूमने के नाम पर तैयार हो गया फिरोजाबाद जिला पहुचने पर रवी और दीपेश दोनों भाई मिलकर राजन KO दारू पिलाया और मार कर उसके बाद पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया और ये साबित करने के लिए जली लाश के पाश डीपेश अपना जूता व घड़ी पास में रख दिया ताकी पुलिस को पका हो जाय की दीपेश मारा गया है | राजन को मारने के तुरंत बाद दीपेश ने फीरोजाबाद पुलिस को फ़ोन किया की सर हमें कुछ बदमास पीछा कर रहे है वो हमें मार देंगे कह के दोनों भाई मिर्ज़ापुर आ गए | मिर्ज़ापुर में राजन के पिता ने मुकदमा कायम कराया था की राजन का अपराह्न हो गया है पुलिस कप्तान ने तत्परता दिखाते हुए जांच सुरु कराया जिसमे बुक की गयी गाड़ी व पेट्रोल केन बरामद कर आरोपी रवी को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया | इस रहस्य मई घटना का खुलासा करके मिर्ज़ापुर पुलिस ने साबित करने की कोशिश किया है की अपराधी हमसे बच नहीं सकता चाहे कितना बड़ा शातिर क्यों न हो |

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं