समाचारअपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर बूढ़ेनाथ मन्दिर के महन्त द्वारा अनशन...

अपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर बूढ़ेनाथ मन्दिर के महन्त द्वारा अनशन किया गया स्थगित


अपर जिलाधिकारी द्वारा परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण व ई0ओ0 नगर पालिका
को तत्काल मन्दिर पर साफ सफाई का दिया निर्देश

मीरजापुर 21 जुलाई 2022- आज दिनांक 21 जुलाई 2022 को बूढ़े नाथ मन्दिर में वर्षा का पानी भर जाने से मन्दिर के मुख्य पुजारी योगानन्द गिरी द्वारा अनशन करना प्रस्तावित किया गया था। उक्त प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल तत्काल मन्दिर पर पहुॅचकर महन्त से मुलाकात व वार्ता की गयी तथा मन्दिर पर साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया गया। इस संदर्भ में रात्रि में ही अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया था जिस पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा रात्रि में ही जाकर सफाई करायी गयी थी। अपर जिलाधिकारी से महन्त के द्वारा मांग की गयी कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर व परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 24 घण्टे के अन्दर साफ सफाई करा दिया जाय जिस अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नरगर पालिका मीरजापुर व परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वार्ता कर महन्त योगानन्द गिरी को सकारात्मक आश्वासन दिया गया। सकारात्मक आश्वासन पर मन्दिर के महन्त द्वारा अनशन स्थगित कर दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा तदुपरान्त अधिशाषी अधिकारी नरग पालिका मीरजापुर व परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपनी टीम लेकर पूरे मन्दिर परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित की जाय। जिस पर महन्त योगानन्द गिरी द्वारा अनशन समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं