समाचारअपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण*

अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण*



*
मीरजापुर 10 जनवरी 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकार ने विपणन शाखा सदर प्रथम, द्वितीय, तृतीय- निरीक्षण के समय प्रथम व द्वितीय केन्द्र प्रभारी श्री सुरेन्द्र पाल व तृतीय केन्द्र के प्रभारी श्री मसूद उपस्थित रहें। उक्त तीनों केन्द्रों पर खरीद हेतु 1184 किसानों द्वारा सम्पर्क किया जाना सम्पर्क रजिस्टर में अंकित पाया गया। विपणन शाखा के प्रथम केन्द्र पर 274 किसानो से 15935.60 क्विंटल धान की खरीद के सापेक्ष 15144.40 क्विंटल धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 200 किसानों को भुगतान किया गया है। इसी प्रकार विपणन शाखा के द्वितीय केन्द्र पर 226 किसानो से 14182.00 क्विंटल धान की खरीद के सापेक्ष 13892.00 क्विंटल धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 156 किसानों को भुगतान किया गया है। विपणन शाखा के तृतीय केन्द्र पर 190 किसानो से 10791.20 क्विंटल धान की खरीद के सापेक्ष 10760.00 क्विंटल धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 135 किसानों को भुगतान किया गया है। एफ०सी०आई० केन्द्र मण्डी समिति- निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें। इस केन्द्र पर 647 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु सम्पर्क रजिस्टर पर अंकित है। केन्द्र पर 234 किसानो से 1414.88 मी०टन० धान की खरीद हुई। 226 किसानो को भुगतान भी किया गया है। 3. मण्डी समिति केन्द्र मण्डी- निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी श्री हिमांशु विश्वकर्मा उपस्थित रहें। इस केन्द्र पर 448 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु सम्पर्क रजिस्टर पर अंकित है। केन्द्र पर 223 किसानो से 1261. 6080 मी0टन धान की खरीद हुई। 196 किसानो को भुगतान भी किया गया है। निरीक्षण के दौरान कृषकों द्वारा शिकायत की गयी कि डस्टर खराब है, जिसका मौके पर निरीक्षण किये जाने पर डस्टर खराब पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर ही केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल नये डस्टर की व्यवस्था कर धान खरीद कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवशेष धान का प्रेषण व कृषकों के भुगतान की कार्यवाही समयबद्ध कराना सुनिश्चित करें तथा टोकन के अनुसार पारदर्शी तरीके से क्रय करना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं