अपर जिलाधिकारी ने न0प कछवा मे निर्मित इंटरलाकिंग एवं नाली का किया निरीक्षण

40


वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर
मीरजापुर, 02 जून 2021/ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 सिंह ने कछवा नगर पंचायत मे 25 लाख लागत से इंटर लाकिंग व दोनो ओर ढक्कनदार नाली निर्माण कार्य, सड़क एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि इंटरलाकिंग एवं नाली बनने से कछवा नगर पंचायत मे बेहतर सुविधाये एवं साफ-सफाई से युक्त रोड जनता को मिल सकेगी। आगामी बारिश के पूर्व यह कार्य पूर्ण हो जाने से जनता को जल भराव एवं गंदगी से निजात मिलेगा। उन्होने बताया कछवा नगर पंचायत मे कुछ योजनाये प्रस्तावित है जिन पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।