समाचारअपर जिलाधिकारी ने प्रातः काल वार्डो में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का...

अपर जिलाधिकारी ने प्रातः काल वार्डो में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

सफाई नायक के द्वारा सफाई व्यवस्था में रूचि न लेने पर एक हजार रूपये का लगाया अर्थदण्ड एवं दूसरे सफाई नायक का एक दिन का वेतन/मानदंेय काटने का निर्देश

मीरजापुर 30 नवम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने आज दिनांक 30 नवम्बर 2021 को प्रातः काल नगर क्षेत्र के चार वार्डो यथा पक्का पोखरा, घुरहू पट्टी, रमई पट्टी तथा तरकापुर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वार्ड संख्या 05 पक्के पोखरामें एक सफाई नायक अनुपस्थि पाये गये। इसी प्रकार वार्ड संख्या 26 घूरहू पट्टी में 19 में सफाई कर्मचारियो में से एक अनुपस्थित, वार्ड संख्या 04 रमईपट्टी में 21 में से 04 अनुपस्थित, वार्ड संख्या 07 तरकापुर 16 में से 01 कुल 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरान्त बताया कि रमईपट्टी वार्ड के निरीक्षण के दौरान संदीप कुमार सफाई नायक उपस्थित रहे लेकिन वार्ड में सफाई व्यवस्था अत्यन्त ही खराब पायी गयी प्रातः 09 बजे तक कही पर न तो झाडू लगा पाया और न ही कूड़ा उठाया गया था। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 11-11ः30 बजे कर्मचारी द्वारा कूड़ा उठाया जाता हैं। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सफाई नायक संदीप कुमार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इनके एक हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाते हुये अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही भी किया जाये। पक्के पोखरा वार्ड में भी सफाई व्यवस्था संतोष जनक नही पायी गयी जगह-जगह कूड़ा देखा गया वार्ड में सफाई नायक विजय कुमार निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहें जिनका एक दिन का वेतन/मानदंेय कटौती करने का निर्देश दिया गया। घुरहू पट्टी वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाया गया परन्तु घुरहू पट्टी तिराहे पास नालियो की सफाई काफी दिनो से नही की गयी है ऐसा पाया गया कि सम्बन्धित सफाई नायक द्वारा सफाई व्यवस्था में रूचि नही ली जा रही है जिन्हे चेतावनी देते हुये साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने नगर में साफ-सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ सफाई नायको, सफाई कर्मियो प्रभावी नियंत्रण रखे तथा साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखें। उन्होने कहा कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर सम्बन्धित सफाई नायक/सफाईकमी के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ अधिशाषी अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं