समाचारअपर जिलाधिकारी ने बैठक कर क्रय एजेंसियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर क्रय एजेंसियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

किसानों से संवाद स्थापित कर धान बेचने के लिए करें आग्रह, बढ़ाए खरीद

मीरजापुर 22 नवंबर 2023- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारियों, एवं धान खरीद से जुड़ी क्रय एजेंसियों से साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने कृषकों को क्रय केंद्रों पर धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित करते हुए धान खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने तहसीलवार खरीद सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की, तहसीलवार पेंडेंसी का कारण जाना, यथाशीघ्र सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी स्वयं सत्यापन का प्रतिदिन रिव्यू करें। उन्होने कहा कि कहीं भी सत्यापन पेंडिंग ना रहे इसे सुनिश्चित कराया जाए। अन्यथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्रों का नियमित सत्यापन करें और ये भी देखे की केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से वार्ता की गई है अथवा नही। सभी लेखपाल सचिव भी किसानों से आग्रह करे। सत्यापन हेतु यदि लम्बित पाया गया तो कठोर कार्यवाही होगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा संस्था प्रभारी नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर शासन की मंशानुरूप धान क्रय सुनिश्चित कराएं। किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह, सचिव मंडी समिति सहित सभी ए0डी0सी0ओ0 और क्रय एजेंसियों के जनपदीय प्रभारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं