समाचारअपर निदेशक बेसिक शिक्षा से स्पष्टीकरण--मिर्जापुर

अपर निदेशक बेसिक शिक्षा से स्पष्टीकरण–मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मण्डलायुक्त ने वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से की मण्डलीय समीक्षा

अपर निदेशक बेसिक शिक्षा से स्पष्टीकरण

मीरजापुर, 13 जुलाई, 2020 आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला द्वारा मीरजापुर के एन0आई0सी0 से मण्डल के जनपद सानेभद्र भदोही एवं मीरजापुर में उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एन0आई0सी0 मीरजापुर में ए0डी0 बेसिक शिक्षक के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण की मांग गयी। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण के बारे में जानकारी न दे पाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। जनपद भदोही के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 8,67000 पाठ्य पुस्तके जनपद को प्राप्त हो गयी है जिसके सापेक्ष शासन के निर्देषानुसार छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर 2,58000 पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। इसि प्रकार जनपद मीरजापुर में भी अभिभावकों के माध्यम से पुस्तकों का वितरण किया जाना बताया गया। अधिकारियों के द्वारा यह भी बताया गया कि जूता-मोजा व बैग अभी प्राप्त नहीं हुये हैं वन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त को संरक्षक वन विभाग के द्वारा अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान मण्डल में कुल 105 प्रतिषत वृक्षारोपण किया गया है जो प्रदेश में मण्डल 11 वें स्थान पर है। आयुक्त ने कहा कि वन विभाग व राजस्व के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर वन भूमि पर अवैध कब्जा को मुक्त करायें। यह सुनिष्चित करें कि कहीं भी वन भूमि पर अवैध लोगों के द्वारा कब्जा न होने पाये। कहा कि अवैध भूमि कब्जा करने वाले माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्यवाही करें, ताकि शान्ती व कानून व्यवस्था मण्डल में बनी रहे। स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के तहत नगर पालिकाओं में बनाये जा रहे पार्को, अप्शिसठ पदार्थ, डोर-टू-डोर कूडा कलेक्सं आदि की समीक्षा की गयी तथा नगर पालिका के अधिकारियें को निर्देषित किया गया कि स्वच्छता पर विषेष ध्यान देते हुये मोहल्लों से डोर-टू-डोर कूडा का कलेक्शन सुनिश्चित करायें ंउर्जीकरण की समीक्षा के दौरान मीरजापुर व सोनभद्र में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देष दिया इसी प्रकार विद्युत संयोजन में जनपद सोनभद्र में कम प्रगति को बढाने का निर्दिश दिया गया। खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदलने पर भी चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा शहरी में बताया गया कि मीरजापुर में 59, भदोही में 04 तथा सोनभद्र में 106 मकान अपूर्ण है जिसे पूरा कराने का निर्द्रेष दिया गया। आंगनवाडी केंद्रों के निर्माण के बारे में आयुक्त ने कहा कि कार्य में तेजी लायें तथा समय से गूणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। आयुक्त ने सभी जनपदों के जिलाधिकारी से कहा कि अवैध खनन के विरूद्ध कडा अभियान चलाया जाए तथा अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। चिकित्सा विभाग में दवओं की उपलब्धता बनाये रखने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देषित किया तथा कोविड-19 के दौरान दिषा निर्देषों का अनुपालन एवं एल-1 एवं एल-2 अस्पतालो में बेहतर व्यवस्था व मरीजों को सुविधाओं व समय से जॉंच करने का निर्देष दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन योजनान्तर्गत जनपद सोनभद्र में कम व्यय तथा जनपद मीरजापुर आषाओं के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देष दिया गया। सी0एम0ओ0 मीरजापुर ने बताया कि आषाओं के भुगतान के लिये विगत दो माह धनराषि नहीं प्राप्त हुयी जिसके लिये पत्राचार किया गया है, आयुक्त ने कहा कि उनके स्तर से भी पत्र शासन को भेजवाना सुनिष्चित करें। बैठक मे प्रसाव लाभार्थियों का भुगतान, टीका करण की भी समीक्षा की गयी। कोविड अस्पताल को ढाने के भी निर्देष दिये गये। बैठक में आत्म निर्भर योजना, स्मार्ट सिटी, पेंषन, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण, सिंचाई, कृशि, सहित सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा गयी। इसके बाद वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही कानून व्यवस्था, एवं राजस्व वादों, कर करेत्तर आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा समय से लक्ष्य पूरा करने का निर्देष दिया गया।

बैठक में एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी मीरजापुर सुषील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, अपर आयुक्त रमेष चन्द्र, अपर आयुक्त प्रषासन सुरेन्द्र बहादुर, संयुक्त विकास आयुक्त, के अलावा जनपद सोनभद व भदोही के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी अपने-अपने जिले के एन0आई0सी0 में उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं