9453821310-अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन उ0प्र0 वाराणसी ने जनपद मीरजापुर का किया वार्षिक निरीक्षण। इस दौरान पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं तथा थाना मड़िहान का किया गया निरीक्षण*
आज दिनांक-20-04-2018 को पी0वी0 रामाशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन महोदय द्वारा जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय ने पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस-1, बैरिक, योगा सेन्टर, अतिथिगृह, जिम सेन्टर, बार्बर शाप, कैन्टीन, आदेश कक्ष, वर्दी स्टोर का निरीक्षण किया तथा अर्दली रूम में विभिन्न अभिलेखों को भी चेक किया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन महोदय ने पुलिस लाईन के क्वार्टर गार्द व आरमरी का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात महोदय ने पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मेस नम्बर 1, नवनिर्मित योगा सेन्टर,जिम सेन्टर, अतिथिगृह, बार्बर शाप, कैंटीन, आदेश कक्ष का निरीक्षण किया तथा पुलिस अथिकारी/कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाये जाने हेतु उपलब्ध कराये गए आधुनिक उपकरणों का अवलोकन किया तथा जिम सेंटर व बार्बर शॉप हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय की सराहना भी की। महोदय द्वारा अर्दली रूम में विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में आयोजित पुलिस पेंशनर्स मीटिंग में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्यायें सुनीं तथा समस्याओ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया।
पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के पश्चात महोदय ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। जहाँ आंकिक शाखा, पत्र व्यवहार शाखा, आईजीआरएस सेल, सीएमएस सेल, जन शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, नारकोटिक्स सेल, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, डीसीआरबी का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात महोदय ने थाना मड़िहान का निरीक्षण किया। इस दौरान महोदय ने थाना कार्यालय, बैरिक, मेस, लॉकअप, मालखाना, थाने के अभिलेखों, रखरखाव व साफसफाई आदि का निरीक्षण किया तथा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त महोदय ने थाने में आने वाले फरियादियों/ आगन्तुकों से अच्छा बर्ताव करने व उनकी समस्याओ को सुनकर उनके निराकरण के लिए प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात नक्सल प्रभावित क्षेत्रों हेतु चलाये जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत थाना मड़िहान क्षेत्र के लोगों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानो व जनप्रतिनिधियों के आयोजित कार्यक्रम में जागरूक करते हुए उनसे पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई तथा सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना परिसर में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र महोदय तथा पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इसके बाद महोदय ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कर जनपद की कानून-व्यवस्था का जायजा लिया तथा जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पैदल गश्त, रात्रि गश्त, डायल-100, पिकेट, गश्त की कार्यवाही प्रभावी तरीके से कराये जाने व बीट व्यवस्था प्रभावी बनाने, अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय करने एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी ने जनपद मीरजापुर का किया वार्षिक निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5