समाचारअप्रैल सितम्बर जानिये, जून नवम्बर तीस, फरवरी 28 ,बाकी सब इक्तीस-जिलाधिकारी

अप्रैल सितम्बर जानिये, जून नवम्बर तीस, फरवरी 28 ,बाकी सब इक्तीस-जिलाधिकारी

अर्जुनपुर गांव के अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल की सफाई व रंगाई-पोताई संतोषजनक पाया गया। कक्षा चार के बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा जाकर लगभग एक से डेढ घंटे तके विभिन्न विषयों व सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्रों को माह के दिनों की संख्या के बारे में जानकारी करने पर किसी छात्र के द्वारा न बताये जाने पर जिलाधिकारी ने बच्चों को कविता के रूप याद करने के गर बताये गये उन्होंने बताया ’’ अपै्रल सितबर जानिये, जून नवम्बर तीस, फरवरी 28 बाकी सब इक्तीस’’ को सभी बच्चें भली भांति याद कर लें यह जीवन में कभी नहीं भूलेगा और प्रत्येक माह के दिनों की संख्या याद रहेगी। उन्होंने सप्ताह के दिनों के बारे में जानकारी ली। बच्चें से 20 तक का पहाडा सुना गया जिसमें कई के द्वारा नहीं सुनाया पाया गया परन्तु कई के द्वारा भर्राटा पहाडा व गिनती सुनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्लास में सबसे तेज दो छात्राओं को यथा तान्या और गरिमा को सौ-सौ रूपया देकर पुरस्कृत भी किया। क्लास में जिलाधिकारी 89, 79 व 69 के बारे में पूछा, इहाई ईकाई के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान भिन्न का जोड, गुणा भाग, घटाव के बारे में जानकारी ली तथा स्वयं श्याम पट पर लिखकर पढाया गया। छोटी सी छात्रा गरिमा श्याम पट पर लिखने के नहीं पहुॅच पा रही थी तो जिलाधिकारी उसे अपने गोद में लेखकर श्यामपट पर लिखया। शिक्षण के कार्य के दौरान जिलाधिकारी सीता, नियाज, आफरीन, बलिराम, रंजना, किरन, सीता, आदि छात्रों से जनरल नाजेल यथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम के बारे में जानकारी के साथ पोरबन्दर, राजकोट कहां है के बारे में जानकारी दी इस दौरा भी कई बच्चें दिल्ली तो कई के द्वारा लखनउ बताया गया परन्तु क्लास की सबसे तेज छात्रा तान्या और गरिमा ने गुजरात बताया जिस पर जिलाधिकारी प्रसन्न होकर सौ-सौ रू0 देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी खण् विकास अधिकारी सिटी के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं