समाचारअफ्रीका से लौटे इंजीनियर को पुलिस ने भेजा अस्पताल ,मिर्जापुर

अफ्रीका से लौटे इंजीनियर को पुलिस ने भेजा अस्पताल ,मिर्जापुर

*राजेन्द्र कुमार पुत्र जानकी प्रसाद उम्र लगभग -40 वर्ष निवासी खागा थाना खागा जनपद फतेहपुर के रहने वाले है, जो साउथ अफ्रिका में एक प्राइवेट कंपनी में इन्जीनियर है, राजेन्द्र कुमार साउथ अफ्रिका से दिनांक 21.03.2020 को दिल्ली एयरपोर्ट पर आये जहां दिल्ली में इनको दिनांक 21.03.2020 से 11 दिवस आइशोलेशन में रखा गया था। इसके पश्चात दिनांक 01.04.2020 को को दिल्ली से अपने घर ग्राम खागा फतेहपुर गयें, इसके पश्चात दिनांक 10.04.2020 अपने ससुराल गणेशगंज थाना कटरा के यहां आये तब से अपने ससुराल में मौजूद थे,वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस की विषम परिस्थिति में बिना किसी वैध/ प्राधिकृत अनुमति के शासन प्रशासन द्वारा लागू प्रतिबंधात्मक आदेशो का जान बूझ कर उल्लघंन करके संक्रमण के प्रति उपेक्षापूर्ण आचरण करते हुए अपने को छुपाते हुए विदेश से आने के पश्चात घूमते रहे जिससे संक्रमण की संवेदनशीलता बढ़ी आज दिनांक 11.04.2020 को जानकारी होने पर प्र0नि0 को0 कटरा द्वारा इनके विरुद्ध मु0स0स0-80/2020 धारा 188,269,271 भा0द0वि0 पंजीकृत कर चिकित्सीय परीक्षण व कोरेन्टाइन हेतु मेडिकल टीम बुला कर सदर अस्पताल मीरजापुर भेजा गया वहां जिला चिकित्सालय में बने ट्रामा सेंटर के कोरेन्टाइन वार्ड में ऱखा गया है, एवं सैम्पल/ जाँच की कार्यवाही प्रचलित है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं